BREAKING: रांची के कटहल मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस और युवकों के बीच मारपीट, एक जवान गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो…
Ranchi : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने रही है. जहां कटहल मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस और कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई है. मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा रहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और युवक आपस में भिड़ रहे हैं. मारपीट इतनी बढ़ जाती है कि एक युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर पत्थर से वार कर देता है, जिससे वह मौके पर ही गिर जाता है. यह वीडियो कटहल मोड़ का बताया जा रहा है और ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाला एक टेंपो चालक है.
Traffic Police Ranchi और Jharkhand Police अपने दौर के सबसे बुरे समय से गुजर रही है। राज्य में law and order खत्म हो चुका है, लोग खुलेआम मॉब लांचिंग कर रहे हैं पुलिस को मार रहे हैं? सोचने का विषय है। ये ताजा घटना कटहल मोर रांची का है।👇Posted by Irfan Khan on Monday, June 9, 2025