हजारीबाग डीसी के बाद धनबाद SSP प्रभात कुमार के नाम पर बना फेक फेसबुक अकाउंट, कई लोगों से किया गया संपर्क
Dhanbad : धनबाद के साइबर अपराधी इतने दुस्साहसी हो गए हैं कि वे जिले के पुलिस कप्तान (SSP) के नाम पर भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से संपर्क कर ठगी करने की कोशिश की जा रही है.

उच्चाधिकारियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले साल अप्रैल महीने में साइबर अपराधियों ने तत्कालीन एसएसपी एचपी जनार्दनन के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से संपर्क कर ठगी करने की कोशिश की थी. अलग-अलग जिलों में डीसी और एसपी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. धनबाद में नए एसएसपी के आने के बाद एक बार फिर साइबर अपराधियों ने उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश शुरू कर दी है.