यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल से बदल जाएंगे तत्काल टिकट से लेकर रिफंड का सिस्टम, जानें क्या किए गए हैं बदलाव
अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 मई 2025 से भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है और यह बदलाव आपकी यात्रा को आसान, स्मार्ट और पारदर्शी बना सकता है. रेलवे ने यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या ‘कन्फर्म टिकट न मिलने’ को गंभीरता से लिया है और अब पूरे बुकिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा आम यात्रियों को होगा जबकि एजेंटों और बॉट्स की टिकट लूट पर रोक लगेगी.
जानिए वो 3 बड़े बदलाव जो टिकट बुकिंग को बनाएंगे हाईटेक और फेयर
एक समान आरक्षण अवधि (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) अब चाहे मेल ट्रेन हो, एक्सप्रेस हो या सुपरफास्ट, हर ट्रेन की बुकिंग 120 दिन पहले खुल जाएगी. इससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी और सभी को टिकट बुक करने का समान अवसर मिलेगा.
तत्काल टिकट नियमों में बदलाव
- एसी कोच की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
- स्लीपर की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
- एक यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ दो तत्काल टिकट बुक किए जा सकेंगे.
- किसी भी ट्रेन में सिर्फ 30% सीटें ही तत्काल कोटे में होंगी.
नई रिफंड व्यवस्था
- ट्रेन छूटने से 48 घंटे से कम समय पहले टिकट कैंसिल कराने पर 75% रिफंड मिलेगा.
- 24-48 घंटे के बीच सिर्फ 50% रिफंड मिलेगा.
- 24 घंटे से कम समय बचा होने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
- वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने पर पूरा रिफंड मिलेगा.
और भी कई छोटे-छोटे बदलाव
- वरिष्ठ नागरिकों को अब ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद रियायत मिलेगी.
- टिकट बुकिंग पर दो एसएमएस मिलेंगे, ताकि फर्जी टिकट से बचा जा सके.
- ई-टिकट को बढ़ावा दिया जाएगा, जो ग्रीन इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इन बदलावों से यात्रियों को क्या लाभ होगा?
इन नियमों से आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा. उन्हें एजेंटों के झांसे के बजाय सीधी और सरल बुकिंग का अनुभव मिलेगा. साथ ही टिकटों की धोखाधड़ी और कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी.