ओडिशा के मयूरभंज से झामुमो ने शिबू सोरेन की बेटी अंजनी सोरेन को बनाया उम्मीदवार
Odhisha : झामुमो ने झारखंड के बाहर भी अपना लोकसभा उम्मीदवार उतारा है. जेएमएम ने ओडिशा के मयूरभंज से अंजनी सोरेन को मैदान में उतारा है. पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर पार्टी ने अंजनी को मैदान में उतारा है. राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अंजनी को उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
मयूरभंज सीट पर हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन का मुकाबला बीजेपी के नबा चरण माझी और बीजेडी के सुदाम मरांडी से होगा. सुदाम कभी ओडिशा में जेएमएम के मुखिया थे, इस बार बीजेडी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार बीजेपी ने सांसद और केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू की जगह नाबा चरण माझी को मयूरभंज सीट से उम्मीदवार बनाया है. 2019 के चुनाव में भी अंजनी सोरेन ने मयूरभंज से चुनाव लड़ा था, तब तक उन्हें 1 लाख 35 हजार 552 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर थीं. इस बार इस सीट पर कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है, इसलिए चुनाव दिलचस्प हो गया है.