INDIAJHARKHANDRANCHI

Holi special Train: होली में रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का ऐलान, यहां जानें समय सारिणी, टिकट बुकिंग और स्टेशन

Spread the love

Holi special Train: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली में रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है. यह ट्रेन 8 मार्च और 14 मार्च 2025 को चलेगी. इसमें जनरल, स्लीपर, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास के कोच होंगे. यह सुविधा यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी.

जानें स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी

बता दें कि रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 8 मार्च 2025 को रात 11.55 बजे रवाना होगी. वापसी में यह ट्रेन 14 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे गोरखपुर से रांची के लिए चलेगी. इससे यात्रियों को त्योहार के दौरान घर जाने में आसानी होगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

रांची से चलने वाली ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बनारस शामिल हैं. यह ट्रेन अगले दिन शाम 7.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन में होंगे 22 कोच

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इनमें एक जेनरेटर कार, एक एसएलआरडी, चार जनरल, छह स्लीपर, सात एसी थ्री-टियर, दो एसी टू-टियर और एक संयुक्त एसी फर्स्ट क्लास और एसी टू-टियर कोच शामिल हैं. इस तरह हर तरह के यात्री की जरूरतों का ख्याल रखा गया है.

गोरखपुर से रांची आने वाली ट्रेन भी कई स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें बनारस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मुरी शामिल हैं. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.30 बजे रांची पहुंचेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी टिकट पहले ही बुक कर लें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. होली के त्यौहार पर घर जाना अब और भी आसान हो गया है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *