CRIMEJHARKHANDRANCHI

मोबाइल के चक्कर में फंस गए कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर, ACB ने घूस लेते किया गिरफ्तार

Spread the love

Ranchi: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रांची के कोतवाली थाने के एक सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर थाने से मोबाइल छुड़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांग रहा थे. सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि एसीबी ने की है.

जानिए क्या है पूरा मामला

झारखंड पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रांची के कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी का एक महंगा मोबाइल भी थाने की पुलिस ने जब्त किया है. ऋषिकांत इस केस का आईओ था. सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत पीड़ित से थाने से मोबाइल छुड़ाने के लिए पांच हजार रुपये मांग रहा था. जिसके बाद आरोपी के भाई ने एसीबी से संपर्क किया.

इस मामले को लेकर पीड़ित ने एसीबी से सब इंस्पेक्टर द्वारा पैसे मांगने की लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद एसीबी ने मामले की जांच की, जिसमें इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए. आरोपों में सच्चाई पाए जाने के बाद एसीबी ने परिवादी को उसके द्वारा दिए गए पैसे लेकर इंस्पेक्टर ऋषिकांत के पास भेजा. इसी दौरान जैसे ही परिवादी ने इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये दिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम अब पकड़े गए इंस्पेक्टर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *