रांची के छह ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, फूड पैकेजिंग कंपनी और निजी अस्पताल के ठिकानों पर सर्वे
Ranchi: राजधानी रांची के छह ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को सर्वे किया. इनमें लालपुर स्थित एक खाद्य उत्पाद पैकेजिंग कंपनी के पांच परिसर और एक बड़े निजी अस्पताल के मालिक का कार्यालय शामिल है. कर चोरी के संदेह के चलते आयकर विभाग की टीम सुबह 11 बजे से ही दस्तावेजों की जांच में जुटी रही.
जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान टीम ने संबंधित कंपनियों के टर्नओवर और चुकाए गए कर का मिलान किया. दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें बही-खाते और लेन-देन का ब्योरा खंगाला जा रहा है. इस बीच, केंद्रीय जीएसटी ने कर भुगतान में अनियमितता को लेकर अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है.
विभागीय जांच में कंपनी पर वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में कम कर चुकाने का संदेह जताया गया है. नोटिस के अनुसार कंपनी को इस मामले में स्पष्टीकरण देने का मौका दिया गया है और वह तीन महीने के अंदर प्राधिकरण में अपील कर सकती है. आयकर और जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई को कर चोरी रोकने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.