कोडरमा लोकसभा सीट से अन्नपूर्णा देवी ने किया नामांकन, कहा-जनता उनके साथ
Ranchi : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नीरा यादव , केदार हाजरा, लक्षमण सिंह समेत भाजपा के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि इस बार भी वह लोकसभा चुनाव में कोडरमा से अपनी जीत दर्ज करेंगी. कहा कि कोडरमा की जनता उनके साथ है.
बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी : अन्नपूर्णा देवी
बीजेपी नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लोग फिर से बीजेपी को वोट देंगे और बीजेपी 400 का आंकड़ा जरूर पार करेगी. अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य अधूरे रह गये थे, नये कार्यकाल में सबसे पहले उन्हें पूरा किया जायेगा.