झारखंड हाईकोर्ट में आज रात 9 बजे लगेगी विशेष अदालत, सशरीर उपस्थित होंगे स्वास्थ्य सचिव
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में आज रात 9 बजे विशेष अदालत लगेगी. स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना है. स्वास्थ्य सचिव ने शाम 4 बजे वर्चुअली पेश होकर कोर्ट को अपनी अनुपस्थिति की जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे रात 9 बजे कोर्ट में सशरीर उपस्थित होंगे.
हजारीबाग के पूर्व सिविल सर्जन ने दाखिल की थी याचिका
बता दें कि मामला अवमानना याचिका से जुड़ा है. हजारीबाग के पूर्व सिविल सर्जन दीनानाथ पाण्डेय ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी. दायर याचिका के माध्यम से बताया था कि उनके पेंशन में राज्य सरकार ने 20 % राशि की कटौती की थी. जिसको लेकर पूर्व सिविल सर्जन के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया था. इसी मामले में जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व में जस्टिस आनंद सेन ने एक वारंट भी जारी किया था. वारंट को तामिल करवाने का आदेश डीजीपी को दिया था. इसके साथ ही कहा था कि आज शाम चार बजे तक स्वास्थ्य सचिव कोर्ट में उपस्थित हो. शाम 4 बजे स्वास्थ्य सचिव ने वर्चुअली उपस्थित होकर बताया कि वो किसी काम से राज्य से बाहर हैं. इस वजह से कोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं हो पाए. स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह की जगह अधिवक्ता राजीव रंजन कौर्ट में सशरीर हाजिर हुए. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वो रात 9 बजे सशरीर उपस्थित होंगे. जिस पर कोर्ट ने कहा कि आज रात 9 बजे स्पेशल कोर्ट बैठेगा.
