बाबूलाल मरांडी का आरोप-दीमक की तरह युवाओं के भविष्य को खोखला कर रही हेमंत सरकार, विभागों में 2 लाख से अधिक पदों का हो गया सफाया
Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर ‘रोजगार’ का बड़ा आरोप लगाया है. इस आरोप ने झारखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है. एक तरफ युवा नौकरी को लेकर परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. बता दें कि गृह और शिक्षा विभाग में हजारों पद खत्म कर दिए गए हैं, जिससे सियासत गरमा गई है. ये दोनों विभाग राज्य के विकास और रोजगार दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं.
झारखंड में एक अनोखा घोटाला सामने आया है। तरह-तरह के भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों की संख्या में बड़ा घोटाला कर दिया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 24, 2025
पिछले दो सालों में रिक्त पदों पर की संख्या 4.66 लाख से घटकर महज 1.59 लाख रह गई है। यानी बिना कोई परीक्षा कराए हेमंत…
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी नौकरियों में बड़ा घोटाला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सरकार ने दो लाख से ज़्यादा सरकारी पद खत्म कर दिए हैं. 2025 तक एक लाख पद भरने का वादा किया था, लेकिन पद भरने के बजाए पद को ही खत्म कर दिए गए. इससे युवाओं का भविष्य खतरे में है.
सरकारी विभाग से 2.07 लाख पद हो गए गायब
बाबूलाल मरांडी का कहना है कि पिछले दो सालों में सरकारी पदों की संख्या बहुत कम हो गई है. पहले 3.66 लाख पद खाली थे. अब यह संख्या घटकर 1.59 लाख रह गई है. इसका मतलब है कि 2.07 लाख पद गायब हो गए हैं. बाबूलाल मरांडी ने इसे युवाओं के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा कि बिना किसी परीक्षा के हेमंत सोरेन ने 2.07 लाख नौकरियां खा लीं.
दीमक की तरह युवाओं के भविष्य को खोखला कर रही हेमंत सरकार
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से सवाल किया कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के मामले में वे कितने गंभीर हैं? जब बिना नियुक्ति के ही इतने सारे पद गायब हो गए. उन्होंने इस घोटाले का जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि इसका जवाब न तो मुख्यमंत्री के पास है और न ही अधिकारियों के पास. उन्होंने हेमंत सोरेन को ‘X’ पर टैग करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी, झारखंड के युवाओं के भविष्य को दीमक की तरह मत खोखला करो.’
