BUSINESSINDIA

Amul Milk Price Decrease : अमूल दूध ने घटाई कीमत, अब इतना कम चुकाना होगा दाम, उपभोक्ताओं को मिली राहत

Spread the love

Amul Milk Price Decrease : प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और अमूल टी स्पेशल के 1 लीटर पाउच की कीमतों में कमी आई है. इन सभी दूध के 1 लीटर पाउच की कीमतों में ₹1 की कमी की गई है.

नई और पुरानी कीमतों की तुलना

अमूल गोल्ड ₹66 से घटकर ₹65 हुआ
अमूल फ्रेश ₹54 से घटकर ₹53 हुआ
अमूल टी स्पेशल ₹62 से घटकर ₹61 हुआ

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब अमूल ने अपने उत्पादों की कीमतों में 1 रुपये तक की कटौती की है. हाल ही में दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अमूल का यह कदम उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से डेयरी उत्पादों की मांग स्थिर रखने और ग्राहकों को ब्रांड के प्रति वफादार बनाए रखने में मदद मिलेगी.

अमूल द्वारा कीमत घटाने की वजह

हालांकि कंपनी ने कीमत घटाने के पीछे कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ग्राहकों को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है. डेयरी सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए अमूल ने यह फैसला लिया है.

ग्राहकों को मिलेगी राहत

दूध की कीमतों में इस कटौती से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. खासतौर पर उन परिवारों को, जो रोजाना बड़ी मात्रा में दूध का इस्तेमाल होता है. अमूल के यह उत्पाद न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में लाखों घरों में उपयोग किए जाते हैं. अमूल देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है. दूध की कीमतों में यह कटौती ग्राहकों और बाजार दोनों के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. अमूल का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब फूड प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई के चलगे लोग परेशान है..

ग्राहकों को मिलेगी राहत

दूध की कीमतों में इस कमी से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर उन परिवारों को जो रोजाना बड़ी मात्रा में दूध का इस्तेमाल करते हैं. अमूल के ये उत्पाद गुजरात ही नहीं बल्कि देशभर में लाखों घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं. अमूल देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है. दूध की कीमतों में इस कमी को ग्राहकों और बाजार दोनों के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है. अमूल का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब खाद्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई की वजह से लोग परेशान हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *