JBKSS : निर्दलीय उम्मीदवार ‘युवा टाइगर’ जयराम महतो ने दाखिल किया नामांकन
Bokaro : गिरिडीह संसदीय क्षेत्र 6 के बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष निर्दलीय उम्मीदवार जयराम कुमार महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जयराम महतो ने खतियानी आंदोलनकारी के रूप में अपनी पहचान बनायी है. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने इंडी गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को चुनौती देने के लिए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी नेता डॉ. उषा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, वहीं आज जयराम महतो ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पर्चा भरने के बाद वह चास के जेल मोड़ कमलडीह के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.