Bokaro News: सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला रेलवे कर्मचारी का शव, मौत का कारण तलाश रही पुलिस
Bokaro : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे डीजल कॉलोनी स्थित आवास में सोमवार की सुबह रेलवे कर्मी अमर कुमार राय का शव फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा तथा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. साथी रेलकर्मियों ने बताया कि रविवार को अमर कुमार राय ड्यूटी से ऑफ थे. सोमवार को सुबह 10 बजे तक जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो विभाग के एक कर्मचारी को उनके क्वार्टर में भेजा गया. कर्मचारी जब क्वार्टर में पहुंचे तो देखा कि दरवाजा बंद था. धक्का देने पर दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. कमरे में अमर कुमार राय का शव फंदे से लटक रहा था. बताया गया कि अमर कुमार राय पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंदेल के रहने वाले थे. वे वर्ष 2006 से बोकारो रेलवे में टीआरएस विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वे अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी और इकलौती बेटी हुगली में रहती है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक का भतीजा हुगली से बोकारो के लिए रवाना हो गया है. उधर, रेलवे प्रशासन कागजी कार्रवाई पूरी करने और शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटा है.