BIG NEWS : रांची से चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी, यहां जानें पूरी डिटेल
Ranchi: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ मेले के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-टूंडला-रांची (ट्रेन संख्या 08067/08068) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
ट्रेन संख्या 08067 रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को (केवल 01 ट्रिप) रांची से रवाना होगी. यह ट्रेन रांची से 10:30 बजे रवाना होगी, मुरी 11:38 बजे पहुंचेगी और 11:40 बजे रवाना होगी, बोकारो स्टील सिटी 12:55 बजे पहुंचेगी और 13:00 बजे रवाना होगी, गोमो 14:05 बजे पहुंचेगी और 14:10 बजे रवाना होगी, गया 16:10 बजे पहुंचेगी और 16:15 बजे रवाना होगी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय 19:45 बजे पहुंचेगी और 19:55 बजे रवाना होगी, प्रयागराज 23:10 बजे पहुंचेगी और 23:20 बजे रवाना होगी, गोविंदपुरी 02:00 बजे पहुंचेगी और 02:05 बजे रवाना होगी और टूंडला 06:30 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 08068 टूंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को (केवल 01 ट्रिप) टूंडला से रवाना होगी. यह ट्रेन टूंडला से 16:20 बजे रवाना होगी, गोविंदपुरी 20:00 बजे पहुंचेगी और 20:05 बजे रवाना होगी, प्रयागराज 01:00 बजे पहुंचेगी और 01:10 बजे रवाना होगी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय 05:20 बजे पहुंचेगी और 05:30 बजे रवाना होगी, गया 08:40 बजे पहुंचेगी और 08:45 बजे रवाना होगी, गोमो 11:25 बजे पहुंचेगी और 11:30 बजे रवाना होगी, बोकारो स्टील सिटी 12:45 बजे पहुंचेगी और 12:50 बजे रवाना होगी, मुरी 13:50 बजे पहुंचेगी और 13:52 बजे रवाना होगी और रांची 15:50 बजे पहुंचेगी.
इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जेनरेटर कार का 01 कोच, साधारण श्रेणी के 08 कोच, एसी 3-टियर के 03 कोच, एसी 3-टियर इकोनॉमी के 04 कोच और एसी 2-टियर का 01 कोच, कुल 18 कोच होंगे.