CRIMEENTERTAINMENTINDIA

सरकार का बड़ा एक्शन : अश्लील कॉन्टेंट सर्व करने के आरोप में 18 OTT Apps को सरकार ने किया बैन, देखें पूरी लिस्ट

Spread the love

OTT Apps Banned : आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Apps) पर वेब सीरीज, सीरीज, फिल्में और कई अन्य चीजें देखते हैं. कई लोग बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं. ऐसा लगता है कि हर उम्र के लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म की लत लग गई है. ऐसे में कई ऐसे ओटीटी ऐप हैं जो अश्लील कंटेंट दिखाते हैं. इससे समाज के युवाओं की सोच पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. भारत सरकार ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया है. भारत सरकार ने कुल 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण यह है कि ये अश्लील और अभद्र सामग्री दिखा रहे थे.

सरकार ने डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए यह कदम उठाया है. साल 2021 के नए डिजिटल नियमों के तहत भारत सरकार ने इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे ऐप्स को ब्लॉक करने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत हटाया गया है.

OTT Apps के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

सरकार ने इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के मालिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा महिला अभद्र चित्रण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 4 के तहत भी इन सभी एप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है.

कौन-कौन से ऐप्स हुए बैन?

  • Prime Play
  • Chikooflix
  • Fugi
  • Hot Shots VIP
  • Mojflix
  • MoodX
  • Nuefliks
  • Xtramood
  • Rabbit
  • Hunters
  • Besharams
  • Neon X VIP
  • X Prime
  • Tri Flicks
  • Uncut Adda
  • Yessma
  • Voovi
  • Dreams Films

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *