निर्माणाधीन घर में कटा हुआ सर मिलने से सनसनी, धड़ खोज रही पुलिस…
Supaul : बिहार से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के परसरमा पंचायत स्थित वार्ड नंबर-3 के एक निर्माणाधीन घर में कटा हुआ सर मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं भय का माहौल है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर धड़ की तलाश कर रही है. मौके पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपनी टीम के साथ निर्माणाधीन घर के मालिक नंद किशोर झा के यहां पहुंचे. आसपास धड़ न मिलने पर पुलिस ने कटा सिर कब्जे में ले लिया, जबकि धड़ की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा
घटना को लेकर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा धड़ की तलाश की जा रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.