CRIMELATEST NEWS

BIG NEWS : हजारीबाग डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, छुट्टी नहीं मिलने से था परेशान

Spread the love

Hazaribagh : हजारीबाग डीआईजी आवास में तैनात जवान ने बुधवार की सुबह खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर डीआइजी आवास में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक जवान का नाम विकास कुमार बताया गया. मृतक विकास कुमार मूल रूप से हजारीबाग जिले के टाटी झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. सूचना पाकर उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये है.

छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था जवान

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विकास कुमार की शादी दो बार रद्द हो चुकी थी, जिससे वह काफी परेशान था. उन्होंने छुट्टी के लिए डीआइजी को आवेदन भी दिया था. बताया जा रहा कि मृतक सिपाही पिछले कई दिनों से घरेलू मामले को लेकर भी परेशान था. बुधवार सुबह भी छुट्टी को लेकर डीआइजी से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं की गयी. इसी दौरान सुबह ड्यूटी के दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *