दिल्ली-नोएडा के DPS-Amity समेत 50 बड़े स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, बच्चों को भेजा गया घर, ली जा रही तलाशी…
New Delhi : दिल्ली-नोएडा के DPS-Amity समेत 50 बड़े स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है. इनमें नोएडा के डीपीएस के अलावा द्वारका के डीपीएस, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं. इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन में घर भेज दिया गया.
अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना
द्वारका के हाई प्रोफाइल डीपीएस स्कूल में बम होने की धमकी मिली है. सुबह छह बजे अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पूरे स्कूल की तलाशी ली गयी.
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है. पूरे स्कूल को खाली कराकर तलाशी ली जा रही है. नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी मिली है. स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया.
ऐसे ही धमकी भरे ईमेल वसंत कुंज के डीपीएस स्कूल और साउथ वेस्ट जिले के डीएवी स्कूल को भी भेजे गए हैं. बुधवार सुबह 4.30 बजे पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि स्कूल में बम रखा गया है.
नोएडा के डीपीएस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. नोएडा डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि नोएडा डीपीएस स्कूल को भी एक ईमेल मिला है जिसमें बम की धमकी दी गई है. एहतियात के तौर पर हमने छात्रों को तुरंत घर भेज दिया है.
कई स्कूलों को मिले धमकी भरे मेल
1. द्वारका का डीपीएस स्कूल
2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
4. नोएडा का डीपीएस स्कूल
5. साउथ वेस्ट दिल्ली का डीएवी स्कूल
6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
9. मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
10. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
11. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल
‘कई स्कूलों को भेजा गया था ईमेल’
दिल्ली पुलिस की मानें तो बुधवार की सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए. ईमेल के आईपी एड्रेस से ऐसा लग रहा है कि यह ईमेल देश के बाहर से भेजा गया है. मामले की जांच चल रही है.