झारखंड के DGP बने अनुराग गुप्ता, तीन और IPS का तबादला
Ranchi : सरकार बनते ही हेमंत सोरेन ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. अनुराग गुप्ता को फिर से पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. देवघर एसपी की कमान वापस अजीत पीटर डुंगडुंग को दी गई है. यहां बताते चलें कि शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता और अजीत पीटर का तबादला कर दिया था. लेकिन अब जब नई सरकार बन गई है तो अनुराग गुप्ता को फिर से डीजीपी बनाया गया है. इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.