Hemant Soren 2.0: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे 4 मुख्यमंत्री, 5 पूर्व मुख्यमंत्री और 2 उप मुख्यमंत्री
Ranchi: झारखंड के कार्यकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 28 नवंबर को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह महज एक समारोह नहीं बल्कि शक्ति प्रदर्शन का मंच होगा और विपक्षी दलों के नेता इस मंच का भरपूर इस्तेमाल करना चाहेंगे. महाराष्ट्र और हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस के लिए भी यह मंच कम उपयोगी नहीं होगा. अगर कांग्रेस को पूरे विपक्ष को एकजुट करना है तो इस मंच का सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करना होगा. हालांकि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से पहले विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा में खराब प्रदर्शन के लिए कांग्रेस अपने ही लोगों के निशाने पर है.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जारी अतिथियों की सूची के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समारोह में मौजूद रहेंगे.