झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा, फैसला 23 नवंबर को
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 20 नवंबर को शाम पांच बजे संपन्न हो गया. जीत किसकी होगी, इसका फैसला 23 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 528 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है. इससे पहले 13 नवंबर को 43 सीटों पर हुए पहले चरण के चुनाव में कुल 683 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो चुकी है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 528 प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला प्रत्याशी हैं. एक लैंगिक प्रत्याशी भी चुनावी अखाड़े में है. राष्ट्रीय दलों के 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. झारखंड के मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय दलों के 28 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 23 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशी शामिल हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 257 है.
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो और चार कैबिनेट मंत्रियों इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी की किस्मत का फैसला होगा. इसके अलावा कल्पना सोरेन, सीता सोरेन, लुइस मरांडी और लोबिन हेम्ब्रम पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. दूसरे चरण में 11 पूर्व मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं. स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, बसंत सोरेन, लुइस मरांडी, बादल पत्रलेख, रणधीर सिंह, सुरेश पासवान, प्रदीप यादव, जेपी पटेल, मथुरा महतो और जलेश्वर महतो की किस्मत का भी फैसला होगा.
इन सीटों पर हुए चुनाव
20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोरैयाहाट, गोड्डा, महगामा, इन सीटों पर चुनाव हुए थे. रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी.