दिल्ली से समस्तीपुर जा रही ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जाहिर की खुशी
Muzaffarpur: दिल्ली से समस्तीपुर जा रही ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी जानकारी दी. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेलकर्मियों ने महिला यात्री को सुरक्षित उतार कर एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आनंद विहार जयनगर स्पेशल ट्रेन के एस-15 कोच के बर्थ संख्या 41 पर यात्रा कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली. ट्रेन के मुजफ्फरपुर प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पहुंचते ही सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने महिला कांस्टेबल अरुण कुमारी, रेल चिकित्सक शालीग्राम चौधरी, स्टेशन टीटी के साथ महिला यात्री की जांच की तो पता चला कि उक्त ट्रेन में आनंद विहार से समस्तीपुर जा रही 20 वर्षीय रोशनी देवी का रास्ते में ही प्रसव हो गया था. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
रेल चिकित्सक द्वारा जांच के बाद बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला के साथ उसका पति राहुल कुमार भी यात्रा कर रहा था, जो समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर का रहने वाला है. इस घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने रेलवे द्वारा किए गए पोस्ट को लाइक कर अपनी खुशी जाहिर की है.
डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चे दोनों की हालत अच्छी है. ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली महिला मीना कुमारी भी काफी खुश है. मीना कुमारी ने बताया कि पहले तो वह थोड़ी घबराई हुई थी, लेकिन जब डॉक्टर आए तो सब ठीक था.