रांची में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की मिनी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Ranchi : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने माशू मझाराटोली बस्ती में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री (ब्रांडेड शराब की बोतलों में प्लास्टिक की बोतल में नकली शराब भरने का काम) का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान राम कुमार शर्मा के घर के अंदर और घर के दरवाजे पर बने कबाड़खाने से 840 प्लास्टिक की विदेशी शराब की बोतलें और 225 आर/एस ब्रांड की शराब की बोतलें जब्त की गईं. छापेमारी टीम को दूर से आते देख गृहस्वामी राम कुमार शर्मा मौके से भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग ने मौके से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के लेबल, ढक्कन, खाली बोतलें और 714 लीटर अवैध विदेशी शराब भी बरामद की है.