लोकनायक बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर पीएम मोदी जारी करेंगे 150 रु. का स्मारक सिक्का
Ranchi: आदिवासी जनचेतना के लोकनायक और भगवान बिरसा मुंडा, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी विद्रोह उलगुलान का नेतृत्व किया और जंगल और जमीन के लिए संघर्ष किया, की वीरता और बलिदान की स्मृतियों को भी स्मारक सिक्कों के माध्यम से संरक्षित किया जाएगा. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है. आदिवासियों के भगवान और धरतीपुत्र के रूप में प्रसिद्ध बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सरकार 150 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करेगी.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बल्लापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में इस सिक्के का अनावरण कर सकते हैं. यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आएगा. 150 रुपये मूल्य का यह सिक्का शुद्ध चांदी से बना है. इसे भारत सरकार की मुंबई टकसाल ने तैयार किया है. सिक्के का कुल वजन 40 ग्राम और परिधि 44 मिलीमीटर है. सिक्के के एक तरफ बिरसा मुंडा की लोकप्रिय तस्वीर है, जिसके ऊपर हिंदी में लिखा है, भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती.
दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नई दिल्ली के सराय काले खां स्थित बांसेरा पार्क के प्रवेश द्वार पर स्थापित आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. डीडीए ने यहां आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी 20 फीट ऊंची 3000 किलोग्राम वजनी प्रतिमा स्थापित की है.
एनएच-9 से आश्रम तक जाने वाले फ्लाईओवर का निर्माण हाल ही में हुआ है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सराय काले खां फ्लाईओवर का पहले भी सौंदर्यीकरण किया गया था. इसे और बेहतर बनाया जाएगा. साथ ही, नए बनने वाले फ्लाईओवर के नीचे भी सौंदर्यीकरण किया जाना है.
वहीं, झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत गड़के मुंडा बगीचा गांव में बुधवार 15 नवंबर को भगवान बिरसा की 149वीं जयंती और लोधमा गांव में सरना झंडा गादी को धूमधाम से मनाने को लेकर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा और राष्ट्रीय सरना युवा संघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष भी बिरसा जयंती और सरना झंडा गादी को पाहन द्वारा विधि-विधान से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.