JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

पहले चरण के 43 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, रांची में सबसे कम तो खरसावां में सबसे अधिक वोटिंग

Spread the love

Ranchi: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. शाम पांच बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार करीब 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में थोड़ा कम मतदान हुआ है. मॉक पोल और मतदान के दौरान एक प्रतिशत से भी कम ईवीएम और वीवीपैट बदले गए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ स्थानों से मतदान को प्रभावित करने की खबरें भी आईं, जिनका समय रहते समाधान कर लिया गया.

कहां कितना प्रतिशत मतदान?

खरसावां: 77.32%
बहरागोड़ा: 76.15%
लोहरदगा: 73.21%
पोटका: 72.29%
मंदार: 72.13%
सरायकेला: 71.54%
सिसई: 71.21%
बिष्णुपुर: 70.06%
घाटशिला: 70.05%
लातेहार: 69.7%
खूंटी: 69.53%
मझगांव: 69.4%
ईचागढ़: 69%
सिमडेगा: 68.7%
कोलेबिरा: 68.62%
चाईबासा: 68.61%
भवनाथपुर: 68.2%
तमर: 67.12%
तोरपा: 67.03%
चक्रधरपुर: 66.5%
गढ़वा: 66.46%
बड़कागांव: 66.32%
जगन्नाथपुर: 66.26%
सिमरिया: 65.65%
गुमला: 65.46%
पनकी: 65.13%
डाल्टेनगंज: 64.82%
जुगसलाई: 64.53%
मनिका: 64.15%
मनोहरपुर: 63.43%
बिश्रामपुर: 62.63%
कोडरमा: 62%
चतरा: 61.16%
बरही: 61.1%
चितरपुर: 60.88%
बरकट्ठा: 59.1%
हुसैनाबाद: 59.04%
हटिया: 58.2%
कांके: 57.89%
हज़ारीबाग़: 57.65%
जमशेदपुर पूर्व: 56.72%
जमशेदपुर पश्चिम: 55.95%
रांची: 51.5%

आदर्श आचार संहिता मामला

के रवि कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान एक राजनीतिक दल द्वारा चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसे भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया गया है. मौन अवधि के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के संबंध में भी शिकायत मिली है, जिसके संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है.
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने कहा कि पहले चरण के मतदान में 2249 बूथ नक्सल प्रभावित थे, जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती थी. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. उन्होंने बताया कि इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 600 कंपनियां, राज्य सशस्त्र बलों की 60 कंपनियां, राज्य पुलिस के 15291 जवान और होमगार्ड के करीब 14000 जवान तैनात किए गए. इस चरण में 286 बूथ छाया क्षेत्रों में थे, जहां अलग से संचार व्यवस्था करनी पड़ी. 225 बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीड्रॉपिंग के जरिए भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *