JHARKHANDPOLITICSRANCHI

पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 8340 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

Spread the love

Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर को है. पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. रांची में पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. इसके लिए मंगलवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से पारंपरिक तरीके से लोटा-पानी के साथ पोलिंग पार्टियों को उनके बूथों के लिए रवाना किया गया. पहले चरण में तमाड़, रांची, हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है. पहले चरण में रांची के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 2085 बूथों पर वोटिंग होनी है. इन बूथों पर 8340 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा. तमाड़ में 1212, रांची में 1496, हटिया में 1984, कांके में 1928 और मांडर में 1720 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे.

989802 पुरुष और 995702 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आपको बता दें कि रांची जिले में 88 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, जिसमें तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 57 मतदान केंद्र, कांके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 21 मतदान केंद्र और मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में रांची जिले में 19,85,583 मतदाता हैं, जिसमें 989802 पुरुष और 995702 महिला मतदाता हैं. वहीं, तमाड़ में 2,18,637, रांची में 3,79,039, हटिया में 5,26,189, कांके में 4,81,815 और मांडर में 3,79,903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *