LATEST NEWS

भागलपुर में बड़ा हादसा : बरातियों से भरी गाड़ी पर पलटा हाईवा, 6 की मौत, कई घायल

Spread the love

Bhagalpur : भागलपुर से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के समीप NH- 80 पर बरातियों से भरी गाड़ी पर हाईवा पलट गया. इस घटना में 6 बारातियों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग  घायल बताये जा रहे है. जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. मृतकों की पहचान संचित कुमार (28), अभिषेक कुमार (18), परिमल दास (21), छोटू मंडल (स्कॉर्पियो चालक), अमित दास (30) और पंकज कुमार के रूप में की गई है. इस घटना में कैलाश दास (60) समेत दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

सड़क निर्माण का चल रहा था काम

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन स्कॉर्पियो में बारात मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के धपड़ी मोड़ गोबड्डा पंचायत के गोरिया टोला से पीरपैंती के श्रीमतपुर गांव जा रही थी. उस स्कॉर्पियो में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे. घोघा थाना क्षेत्र के अमापुर के पास विपरीत दिशा (कहलगांव की ओर से) से गिट्टी लदा हाइवा आ रहा था. घटना स्थल पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इस कारण सड़क एक तरफ करीब तीन से चार फीट ऊंची हो गई थी. इसी दौरान हाईवे से गुजरते समय वह अनियंत्रित हो गई और शादी के वाहन पर पलट गई. उस वक्त स्कॉर्पियो के पीछे दो अन्य स्कॉर्पियो चल रही थी. हादसा होते ही दोनों स्कॉर्पियो किसी तरह आगे-पीछे होकर बच गईं, नहीं तो मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती थी. शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह सभी को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *