CRIMEINDIAJHARKHANDSAHIBGANJ

अवैध खनन मामले में सीबीआई ने 20 ठिकानों से जब्त किये 60 लाख रूपये और 2 किलो सोना

Spread the love

Ranchi: अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआइ ने रांची, गुमला, साहिबगंज समेत बंगाल और बिहार के 20 ठिकानों से 60 लाख नकद, दो किलो से अधिक जेवरात, 61 गोलियां व अन्य सामान बरामद किया है. मंगलवार को सीबीआइ की अलग-अलग टीमों ने अवैध पत्थर खनन से जुड़े मामले में झारखंड, बिहार व बंगाल के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. रांची में तीन, गुमला में एक व साहिबगंज में तेरह, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो व बिहार के पटना में एक ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 60 लाख रुपये से अधिक नकद, एक किलो से अधिक सोना, 1.2 किलो चांदी, सोने के जेवरात, मोबाइल, 9 एमएम की 61 गोलियां, संपत्तियों से जुड़े सेल डीड, निवेश व शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज, एग्रीमेंट लेटर व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. सीबीआइ ने अपनी जांच में पाया कि साहिबगंज जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी हुआ है. यह भी बात सामने आई है कि इसमें सरकार के शीर्ष से जुड़े प्रभावशाली व्यक्ति व कंपनियां शामिल थीं. ऐसे साक्ष्य प्रारंभिक जांच में मिले हैं. आज की छापेमारी उन संदिग्धों के परिसरों में की गई जिनकी भूमिका आगे की जांच के दौरान सामने आई है. आपको बता दें कि सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *