दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ढुल्लू महतो के नामांकन में होंगे शामिल
Ranchi : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 30 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे है. वे 30 अप्रैल को धनबाद जायेंगे. वहां एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होंगे और दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 7:00 बजे रांची पहुंचने के बाद वह मारवाड़ी धर्मशाला हरमू में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम रांची में होगा.
1 मई को हज़ारीबाग़ जायेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
1 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हज़ारीबाग़ जायेंगे. जहां वे एनडीए प्रत्याशी मनीष जयसवाल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और हज़ारीबाग़ के टार्जन मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन राजस्थान के सीएम देर शाम रांची से लौट जायेंगे. भजनलाल शर्मा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 30 अप्रैल को आएंगे
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 30 अप्रैल को रांची आयेंगे. रांची से वह हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जायेंगे. वहां एनडीए प्रत्याशी विद्युतवरण महतो सुबह 11 बजे नामांकन में भाग लेंगे. गजेंद्र सिंह शेखावत साकची में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ प्रदेश महासचिव व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय भी रहेंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 30 अप्रैल को गुमला और लोहरदगा जायेंगे
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 30 अप्रैल को लोहरदगा और गुमला जायेंगे. डॉ. बाजपेयी गुमला और लोहरदगा में पार्टी की ओर से आयोजित बैठकों और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेई के साथ प्रदेश महासचिव मनोज सिंह भी मौजूद रहेंगे.