BREAKING : रांची, जमशेदपुर में भूकंप के तेज झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता, घर के बाहर निकले लोग
Ranchi : शनिवार को झारखंड के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप का अहसास होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. राहत की बात है कि किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है.
जमशेदपुर के कुछ इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रांची के तमाड़ में भी झटके महसूस किए गए. शनिवार सुबह आए भूकंप में करीब पांच सेकंड तक धरती हिली. चाईबासा के चक्रधरपुर में भी भूकंप के झटके से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए.
भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है और क्या है तरीका
जिस पैमाने से भूकंप की जांच की जाती है उसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट कहते हैं. भूकंप की तीव्रता 1 से 9 के आधार पर मापी जाती है. भूकंप को उसके केंद्र से मापा जाता है. जिसे एपिसेंटर कहते हैं. भूकंप के दौरान धरती के अंदर से निकलने वाली ऊर्जा की तीव्रता को एपिसेंटर से मापा जाता है और भूकंप के खतरे का अंदाजा लगाया जाता है.
क्यों आता है भूकंप
दरअसल धरती के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो घूमती रहती हैं. इसे अंग्रेजी में प्लेट टेक्टोनिक्स और हिंदी में प्लेट टेक्टोनिक्स कहते हैं. जहां ये प्लेट्स टकराती हैं, वहां जोन फॉल्ट लाइन फॉल्ट होता है. जब प्लेट्स बार-बार टकराती हैं तो कोने झुकने लगते हैं. और जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में ऊर्जा धरती से बाहर आने की कोशिश करती है जिससे गति बिगड़ जाती है. और भूकंप की स्थिति पैदा हो जाती है.