INDIALATEST NEWSPOLITICS

कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, LAC के करीब जवानों से मिलेंगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Spread the love

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी कच्छ में भारतीय जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया से वडोदरा के लिए रवाना हो गए हैं. वह वडोदरा से कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे, जहां से वह जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने जाएंगे. पीएम मोदी के लिए यह दौरा खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. बताते चलें कि इससे पहले जब पीएन मोदी मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. केवड़िया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे कच्छ जाएंगे, जहां वह जवानों के साथ समय बिताएंगे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. उनके इस दौरे को राष्ट्रीय एकता और जवानों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें, पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार दिवाली के मौके पर जवानों के साथ नजर आ चुके हैं. पिछले साल (2023) पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.

तवांग में आज दिवाली मनाएंगे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिवाली मनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचेंगे. वहां रक्षा मंत्री भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. आपको बता दें, इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार शाम को असम के तेजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मेघना स्टेडियम में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई और उनके साथ डिनर भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *