Diwali 2024: दिवाली पर आज इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी का पूजन, धन-धान्य से भरा पूरा रहेगा घर
Inlive247 Desk : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. इस बार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर यानी आज दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी, जो 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी. ऐसे में लोग दुविधा में हैं कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाएं या 1 नवंबर को. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस साल दीपों का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. क्योंकि अमावस्या तिथि पर प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. 1 नवंबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि कुछ ही मिनटों के लिए रहेगी. ऐसे में लक्ष्मी पूजा के लिए समय नहीं मिल पाएगा. जबकि 31 अक्टूबर को प्रदोष काल और मध्य रात्रि दोनों समय अमावस्या तिथि रहेगी, जिसके कारण इस दिन दिवाली मनाना उचित रहेगा.
देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से आती है सुख-समृद्धि
दिवाली हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. यहां बता दें कि दिवाली मुख्य रूप से भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है. दीपावली पर प्रदोष काल में पूरे विधि-विधान से देवी लक्ष्मी की पूजा करने का रिवाज है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से देवी जल्दी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं. इस दिन मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, महाकाली की पूजा की जाती है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे से शुरू होगी और अमावस्या तिथि 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी.
दिवाली पूजा करने का शुभ मुहूर्त – 31 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 36 से रात 8 बजकर 11 मिनट तक (प्रदोष काल)
महानिशा काल में लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व
दिवाली की रात को महानिशा रात्रि भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस रात महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. मान्यता है कि जो भी महानिशा काल में लक्ष्मी जी की पूजा करता है, लक्ष्मी जी उसकी प्रार्थना अवश्य स्वीकार करती हैं. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से पूरे वर्ष धन-संपत्ति बनी रहती है. महानिशा काल में पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर की रात 11:39 बजे से देर रात 12:30 बजे तक है.