Jharkhand Assembly Election 2024 : भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, बरहेट और टुंडी से उतारे उम्मीदवार
Jharkhand Assembly Election 2024 : भाजपा ने बरहेट और टुंडी से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बरहेट से गमालील हेम्ब्रम को उम्मीदवार बनाया है. टुंडी से विकास महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
गमलील हेम्ब्रम ने 5 साल पहले पारा शिक्षक की नौकरी छोड़ दी थी और राजनीति में कदम रखा था. गमलील हेम्ब्रम को खेलों से गहरा लगाव है. वे इलाके में बड़े पैमाने पर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं. वे साल 2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्होंने आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. आपको बता दें कि यह बीजेपी की दूसरी लिस्ट है. इससे पहले बीजेपी ने 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.