VIRAL NEWS

जामताड़ा के राजमिस्त्री कलाम मियां ने DREAM-11 में जीते 1.5 करोड़…

Spread the love

Jamtara : करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत बरमुंडी गांव के रहने वाले कलाम मियां ने ड्रीम 11 में 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत लिया है. कलाम मियां पेशे से राजमिस्त्री है.  उन्होंने बताया कि 59 रुपये लगाकर टीम बनाई थी. वह पिछले चार साल से ड्रीम-11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कलाम मियां ने लखनऊ और राजस्थान के बीच हुए मैच में अपनी ड्रीम-11 टीम बनाई थी.

उन्होंने कहा कि वह आईपीएल का आनंद लेते हैं. एक समय हम बहुत गरीबी में जीवन व्यतीत करते थे. आज हम सभी भाई राजमिस्त्री का काम करते हैं और हमारी दिनचर्या पहले से बेहतर है. आज मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ड्रीम-11 में 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं.’ रात 12 बजे मोबाइल पर मैसेज आया. मैंने वह संदेश अपने बगल के एक छात्र को दिखाया. उसने मुझे देखकर कहा कि ड्रीम-11 लॉटरी में आपके डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं. तब से, मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हैं और ग्रामीण युवा भी हमारा उत्साह बनाए रखने के लिए रात से ही हमारे साथ काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *