JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election 2024 : 11 हजार अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे तैनात, आएगी अर्धसैनिक बल की 119 कंपनी

Spread the love

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. तारीखों के ऐलान के बाद झारखंड पुलिस भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, ताकि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके. इसके लिए झारखंड में अर्धसैनिक बलों की 119 कंपनियां (11 हजार जवान) तैनात की जाएंगी. जिसमें से 91 अर्धसैनिक कंपनियां झारखंड पहुंच चुकी हैं. झारखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग से अर्धसैनिक बलों की 590 कंपनियों की मांग की थी.

अर्धसैनिक बल की कितनी कंपनियां होंगी तैनात, जानिए
बीएसएफ: 43
सीआरपीएफ:36
आईटीबीपी: 15
सीआईएसएफ: 10
एसएसबी: 15
कुल: 119

एक जिले में तीन से पांच कंपनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात की जाएंगी. प्रत्येक जिले को तीन से पांच कंपनियां अर्धसैनिक बलों की उपलब्ध होंगी. इन बलों को फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, चेकिंग आदि कार्यों में लगाया जाएगा, ताकि आम लोगों को भरोसा हो सके कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हुए.

आपको बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. अपनी विशेष रणनीति के बल पर झारखंड पुलिस ने नक्सलियों की सभी हिंसात्मक साजिशों को नाकाम करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया. अब झारखंड पुलिस के सामने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की चुनौती है. हालांकि झारखंड पुलिस का मानना है कि विधानसभा चुनाव में भी झारखंड पुलिस बेहतर काम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *