झारखंड विधानसभा चुनाव : बीजेपी-68, आजसू-10, जदयू-2 व लोजपा-1 सीट पर लड़ेगी चुनाव
Ranchi : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए आजसू, जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. राज्य भर में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तय हो गया है. बीजेपी दफ्तर में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमंत बिस्वा शर्मा और आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सीट शेयरिंग को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 68 सीटों पर, आजसू 10 पर, जेडीयू 2 पर और एलजेपी 1 सीट पर मिलकर चुनाव लड़ेगी.