CRIMEJHARKHANDRANCHI

Big Breaking: रांची के कई इलाकों में ईडी की रेड, मंत्री के PS, IAS और जमीन कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी, जाने पूरा मामला

Spread the love

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत सोमवार को राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. रातू रोड स्थित इंद्रपुरी स्थित विजय अग्रवाल के आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई, जबकि हरमू इलाके में भी कार्रवाई की गई.

प्रवर्तन निदेशालय की एक बड़ी टीम फिर रांची पहुंच गई है. जहां ईडी की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इंद्रपुरी मेन रोड में एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी चल रही है. एक गैस एजेंसी के मालिक के घर पर भी छापेमारी चल रही है. मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हो गई है. हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि यह घर एक बड़े अधिकारी के करीबी रिश्तेदार का है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घोटाले से जुड़ी है. पिछले दिनों हजारीबाग में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्रीय योजना में भी घोटाला किया जा रहा है. एक साथ 20 जगहों पर ईडी की छापेमारी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी समेत कई विभागीय इंजीनियरों के घर छापेमारी. मामला जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़ा है.


Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *