Durga Puja 2024: तृतीया से खुल जायेंगे राजधानी रांची के कई पंडालों के पट, जानें कब खुलेगा कौन सा पंडाल
Durga Puja 2024: गुरुवार यानी आज (3 अक्टूबर) से नवरात्र शुरू हो गया है. राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल तैयार हो गए हैं. यहां बता दें कि रांची में पहली बार तृतीया से पंडालों के पट खुलने लगेंगे. अब तक पंचमी से पंडाल खुल जाते थे. तृतीया को पुराना विधानसभा मैदान में श्री राम लला पूजा समिति का पंडाल और बांग्ला स्कूल में ओसीसी क्लब का पंडाल खुलेगा. विधानसभा मैदान में अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल बनाया गया है. इस पर 98 लाख रुपए की लागत आई है.