सारण लोकसभा सीट : रोहिणी आचार्य ने दाखिल किया नामांकन, लालू यादव रहें मौजूद
Saran : सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव, मां राबड़ी देवी, दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव और बहन मीसा भारती मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद रोहिणी एक जनसभा को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि रोहिणी पिछले कुछ दिनों से लगातार सारण में प्रचार कर रही हैं. इस दौरान लालू यादव छपरा पहुंचे और अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार किया. आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में लालू यादव के परिवार से दो बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं. मीसा पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं.
राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला
सारण लोकसभा सीट के लिए रोहिणी का मुकाबला एनडीए और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. दोनों के बीच काफी समय से जुबानी जंग जारी है.सारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानी 20 मई को मतदान होना है, जिसके लिए सारण में 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुका है. इस सीट से आज राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल किया.