CAREERJHARKHANDLATEST NEWS

Breaking: JSSC CGL का Answer Key जारी, 30 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Spread the love

Ranchi: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का Answer Key जारी कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी JSSC के वेबसाइट jssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब हो कि JSSC के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने 25 सितम्बर को प्रेस कांफ्रेस कर आज यानि 26 सितम्बर को answer key जारी करने की बात कही थी.

अभ्यर्थी ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

JSSC ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि Answer Key के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक आयोग के वेबसाइट jssc.nic.in पर दिनांक 27 सितम्बर से उपलब्ध रहेगा. आयोग द्वारा जारी उक्त लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी दिनांक- 27.09.2024 से दिनांक- 30.09.2024 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सभी पेपर की Answer Key के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए मात्र एक अवसर दिया जाएगा. आपत्ति के साथ रेफरेंस देना अनिवार्य है. रेफरेंस के रूप में स्टैण्डर्ड बुक के पेज ही स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य गणित एवं मानसिक क्षमता जाँच के अतिरिक्त अन्य विषयों में hand written रेफरेंस स्वीकार नहीं किया जायेंगे.

10 दिनों के भीतर रिजल्ट हो सकता है जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया था कि अगले 10 दिनों में JSSC CGL का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

जाने कैसे डाउनलोड करें Answer Key

अभ्यर्थी को सबसे पहले आयोग की Official Website https://jssc.nic.in/ पर जाना होगा.

फिर Answer Key सेक्शन में जाना होगा या अभ्यर्थी इस लिंक https://jssc.nic.in/answer-key/answer-key-jgglcce-2023 पर क्लिक कर सीधे Answer key डाउनलोड कर सकते हैं.

Whatsapp
Whatsapp link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *