महिला वोटर्स को साधने की कोशिश ! क्या हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ला रही गोगो दीदी योजना ?
Ranchi: झारखण्ड में हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. झारखण्ड की बहन बेटियां बढ़ चढ़कर इस योजना का लाभ ले रही हैं. आंकड़ों की मानें तो अबतक 45 लाख से अधिक लाभूकों ने इस योजना के लिए पंजीकरण किया है. लाभूकों के खातों में दो क़िस्त में हजार-हजार रूपये की सम्मान राशि आ गयी है. जिससे झारखण्ड की माता बहनों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है.
कैसे बढ़ रही है इस योजना की लोकप्रियता
जब से हेमंत सरकार ने इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 20 वर्ष की बेटियों को देने की घोषणा की है तब से इस योजना की लोकप्रियता और बढ़ गयी है. साथ ही अब राज्य भर के महाविद्यालयों में शिविर लगाकर 18 से 20 वर्ष तक की बेटियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. झारखण्ड राज्य की सभी माता बहनों और बेटियों जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
क्या है बीजेपी की गोगो दीदी योजना?
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि हम लोग भी गोगो दीदी योजना बना रहे हैं, उनका कहना है कि इस महीने में इस योजना को लाकर जल्द फॉर्म भरवाना भी शुरू कर देंगे. सरमा ने बताया कि यह योजना मंईयां सम्मान योजना से बड़ी योजना रहेगी. इस योजना में राज्य सरकार जितनी राशि देगी उतनी राशि केंद्र सरकार भी देगी. साथ ही केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि झारखण्ड में बीजेपी की सरकार बनती है तो लाडली योजना के तर्ज पर बहनों को दोगुना राशि देंगे. हालांकि बीजेपी के किसी भी नेता ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस योजना में किन महिलाओं को लाभ मिलेगा किसे नहीं मिलेगा. साथ ही कितनी सम्मान राशि दी जाएगी.
मंईयां सम्मान योजना में भी मिलेगी 2000 रूपये की सम्मान राशि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पर राज्य सरकार का 1 लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपया बकाया है. यदि केंद्र सरकार ये रूपये लौटा देती है तो ये सम्मान राशि को 1000 से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया जाएगा.
डबल इंजन की सरकार में क्यों नहीं मिला महिलाओं को सम्मान योजना का लाभ- हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा में आयोजित कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कई इस सरकार से पूर्व में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार थी साथ ही कोरोना महामारी भी नहीं थी तो तत्कालीन सरकार ने महिलाओं या बहन बेटियों के सम्मान के लिए ऐसी कोई योजना लागु क्यों नहीं की?
झारखण्ड की जनसंख्या की बात करें तो झारखण्ड में कुल मतदाता 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1,29,97,325 है एवं महिला मतदाता 1,25,20,910 है. जाहिर है बीजेपी गोगो दीदी योजना लाकर झारखण्ड की महिलाओं को साधने की कोशिश में लगी है.