INDIAJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

ECI team visit to Jharkhand : 23 और 24 सितंबर को झारखंड दौरे पर निर्वाचन आयोग की टीम, तैयारियों का लेगी जायजा

Spread the love

ECI team visit to Jharkhand : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम 23 और 24 सितंबर को राज्य का दौरा करेगी. इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत 12 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जो रांची में दो दिनों तक बैठक करेंगे. बैठक रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होगी, जहां विधि-व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारियों, ईवीएम की उपलब्धता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई योजनाओं पर चर्चा होगी. संभवतः, झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही की जा सकती है, क्योंकि महाराष्ट्र का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड का 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी टीम में शामिल

बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ जिलावार समीक्षा की जाएगी. आयोग की ओर से पांच बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ चर्चा होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा. इस दौरे के बाद विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आने वाली टीम में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह भी शामिल हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *