JHARKHANDRANCHI

President Jharkhand Visit : राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, 6 IPS सहित दो हजार जवानों की तैनाती, 3 लेयर होगी सुरक्षा

Spread the love

Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही हैं. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. छह आईपीएस अधिकारियों समेत दो हजार जवानों को तैनात किया गया है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

तीन लेयर की होगी सुरक्षा

राष्ट्रपति 20 सितंबर को रांची के नामकुम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां तीन लेयर की सुरक्षा होगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह आइपीएस अधिकारी, 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, जैप, आइआरबी, रैफ और जगुआर की टीम भी तैनात की गई है. कार्यक्रम स्थल के आसपास अवैध पार्किंग पर रोक रहेगी. कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को शाम 7:00 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और सीधे राजभवन जाएंगी. राष्ट्रपति 19 सितंबर की रात राजधानी में विश्राम करेंगे. 20 सितंबर को सुबह करीब 10:00 बजे राष्ट्रपति नामकुम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर करीब 12.30 बजे राष्ट्रपति नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल से निकलकर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से वापस लौटेंगे.

एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश

एसएसपी चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों और जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने थाना प्रभारियों को लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. खासकर जिन इलाकों में राष्ट्रपति का कार्यक्रम है, वहां थाना प्रभारी लगातार गश्त भी करें. होटलों और लॉज की भी जांच करें. एसएसपी ने कहा कि किसी भी हाल में सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए. अगर कोई ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतता है, तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.

इमारतों की पहचान, जवानों की होगी तैनाती

राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां स्थित ऊंची इमारतों की पहचान कर ली गई है. राष्ट्रपति के आगमन से पहले ऊंची इमारतों में पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी. साथ ही पुलिस की टीम ने इमारत में रहने वाले लोगों का सत्यापन कर लिया है. सभी के नाम-पता समेत पूरी जानकारी हासिल कर ली गई है. पुलिस लगातार उन इमारतों पर नजर रख रही है.

नो फ्लाई जोन घोषित

19 सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक होते हुए राजभवन और 20 सितंबर को राजभवन से अरगोड़ा चौक होते हुए कडरू होते हुए राजेंद्र चौक से सदाबहार चौक तक रांची के नामकुम टाटा रोड स्थित आईसीएआर राष्ट्रीय माध्यमिक कृषि संस्थान के 200 मीटर परिधि क्षेत्र को ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून के संबंध में ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है, जो 19 और 20 सितंबर 2024 को सुबह 05:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगा.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *