JHARKHANDLATEST NEWS

Jharkhand Weather: झारखंड में जमकर बरसे बदरा, उफान पर कई नदियां, पतरातू डैम के खोले गए पांच फाटक

Spread the love

Jharkhand Weather: झारखंड के कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है. स्वर्णरेखा, दामोदर, कोयल, खरकई और बुड्ढा नदियां उफान पर हैं. पिछले दो दिनों में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश के कारण वर्षा की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

दो-तीन दिन पहले तक राज्य में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश हुई थी. लेकिन सोमवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब सामान्य से मात्र छह फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी है. धनबाद और रांची समेत कई जिलों में इस साल सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी. सबसे कम बारिश पाकुड़ जिले में दर्ज की गयी. यहां सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई. वहीं चतरा में 31 फीसदी, देवघर, गुमला में 24 फीसदी, लोहरदगा में 23 फीसदी और चाईबासा में 20 फीसदी कम बारिश हुई. इसके अलावा अन्य जिलों में इस वर्ष सामान्य या औसत से अधिक वर्षा हुई.

पतरातू डैम के खोले गए पांच फाटक

झारखंड में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. डैमों का जलस्तर बढ़ गया है. इससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. रामगढ़ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके कारण गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. पांच गेट खोले गए हैं, ताकि पानी जल्दी निकल सके. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के अधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं. दामोदर भी उफान पर है. इस पर नजर रखी जा रही है.

17 को भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 16 सितंबर को राज्य के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिणी और उससे सटे मध्य भागों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. 17 सितंबर को भी उत्तर-पश्चिमी विभागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार दोपहर से मौसम साफ होने लगेगा और उसके बाद अगले चार दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *