प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
Ranchi: पीएम मोदी ने झारखंड में 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. पीएम मोदी का जमशेदपुर जाने का कार्यक्रम तय है. शुरुआत में खबर आई थी कि खराब मौसम के कारण पीएम मोदी जमशेदपुर नहीं जाएंगे. लेकिन झारखंड बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी की आज जमशेदपुर में तय सभा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पीएम मोदी ने रांची से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
PM मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी है, वह बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर के बीच चलेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इनकी संख्या 54 से बढ़कर 60 हो जाएगी.