उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा में एक और अभ्यर्थी की मौत, रिम्स में चल रहा था इलाज
Ranchi: उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई है. अभ्यर्थी की पहचान जमशेदपुर के बर्मा माइंस निवासी मुरमुल्ला सूर्या के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब पांच बजे सूर्या की मौत हुई. बताते चलें कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान सूर्या गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद उसे दो दिन पहले इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ 10 सितंबर से फिर से इसकी शुरुआत हुई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक मरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 14 हो गई है.