बिहार में कलयुगी माँ ने 22 दिन की बच्ची को उतारा मौत के घाट, चावल के डिब्बे में मिला शव
Patna: बिहार के सारण जिले में एक मां ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. माँ की इस करतूत से आसपास के लोग स्तब्ध हैं. सबके मन में यही सवाल है कि आखिर मां ने ऐसा क्यों किया? पुलिस ने खुलासा किया है कि तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव में अनाज के डिब्बे में 22 दिन की नवजात बच्ची का शव मिला है. बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या उसकी माँ ने ही की है. पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची के बीमार रहने से परेशान थी माँ
पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था. बच्ची का पूर्ण विकास नहीं हुआ था. बच्ची की बीमारी से परेशान उसकी मां नीरू देवी ने उक्त बच्ची की रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने घर में चावल के डिब्बे में छिपा दी. बेटी का शव घर में छिपाने के बाद नीरू देवी ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति बच्ची का अपहरण कर भाग गया है. इसी आलोक में जांच के दौरान पुलिस को चावल के डिब्बे में नवजात बच्ची का शव मिला पुलिस के पूछताछ में आरोपी माँ ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. महिला को उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना की लोगों में खूब चर्चा हो रही है.