Sashakt Sena Samridh Bharat : मोरहाबादी मैदान में सशक्त सेना का ‘शक्ति प्रदर्शन’, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कौशल
Sashakt Sena Samridh Bharat : भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में ‘सशक्त सेना, समृद्ध भारत’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों और खासकर बच्चों को अपनी सेना के बारे में अधिक जानने का अवसर मिलेगा. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भी यही है. उद्घाटन के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्कूली बच्चे भी बसों में सवार होकर पहुंचे.
प्रदर्शनी युवाओं को देश सेवा के लिए करेगी प्रेरित: राज्यपाल
इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी. भारतीय सेना के साहसिक कार्य और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की तत्परता के कारण ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं. आज देश हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर हो रहा है. हमारे सैनिकों को अत्याधुनिक हथियार भी मिल रहे हैं.
हमारी सेना की वजह से ही हम सुरक्षित हैं: संजय सेठ
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारतीय सेना को मजबूत किया जा रहा है. यह हमारी सेना है, जो वीरता की प्रतीक है, जिसकी वजह से हम सुरक्षित हैं. यह आयोजन निश्चित रूप से लोगों के लिए प्रेरणादायी और मनोरंजक होगा. साथ ही, इससे युवाओं को भारतीय सेना में योगदान देने की प्रेरणा भी मिलेगी.
जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद वीर जवानों के साहसिक प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ. जवानों ने मल्लखंभ के जरिए जहां शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन किया, वहीं मोटरसाइकिल रैली ने लोगों को अचंभित कर दिया. कई जवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर कमल के फूल समेत कई आकृतियां बनाते हुए निकले तो पूरा मोरहाबादी मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
डॉग शो से लोगों का भरपूर हो रहा है मनोरंजन
इस प्रदर्शनी में सेना के डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया है. डॉग शो के जरिए सेना के कुत्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. ये कुत्ते जहां अवांछित तत्वों की पहचान कर उन्हें चीरने के लिए आतुर थे, वहीं अपने प्रशिक्षक के एक इशारे पर अपनी जान कुर्बान करने को भी तैयार थे. आग के गोले में कूदने समेत कई साहसिक करतब दिखाने पर डॉग स्क्वायड को खूब सराहना मिली.
प्रदर्शनी में सैन्य उपकरण कर रहे आकर्षित
इस प्रदर्शनी में न सिर्फ मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं, बल्कि भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैन्य उपकरण भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं. कौन सा हथियार कब और कैसे इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है. दुश्मन पर निगरानी कैसे रखी जाती है, इन सब बातों को लेकर बच्चों की उत्सुकता थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, प्रदर्शनी में शामिल जवान और सैन्य अधिकारी भी बड़े धैर्य के साथ बच्चों की उत्सुकता को शांत कर रहे हैं.