BlogRELIGION

Money Plant : घर के इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, होगी धन की बरसात

Spread the love

Money Plant: जिस तरह घर में हर चीज रखने की एक दिशा होती है, उसी तरह मनी प्लांट लगाने की भी एक दिशा होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट लगाने से पूरा लाभ मिलता है और देवी लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं. मनी प्लांट को गलत दिशा में रखने से घर में धन नहीं टिकता, उल्टा दरिद्रता आती है. वहीं, मनी प्लांट को सही दिशा में रखने से घर में धन-धान्य भर जाता है. ऐसे में घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता.

सही वास्तु शास्त्र है जरूरी

वास्तु शास्त्र की मानें तो मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यहां रखा मनी प्लांट सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाता है. मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से लाभ की जगह नुकसान होता है.

मनी प्लांट को जमीन पर न लगाएं

यहां ध्यान देने वाली बात है कि मनी प्लांट को कभी भी जमीन पर न लगाएं. इसके बजाय इसे हमेशा गमले या बोतल में लगाएं.

मनी प्लांट लगाते समय यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर होनी चाहिए. अगर इसकी बेल जमीन पर लटकी हो तो इसे बहुत ही अशुभ फल माना जाता है.
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन घर में मनी प्लांट लगाएं. इसकी वजह यह है कि माना जाता है कि मनी प्लांट का संबंध शुक्र और देवी लक्ष्मी से है.

सूखे पत्तों को समय पर हटा दें

घर में कभी भी सूखा मनी प्लांट न लगाएं, इससे तरक्की में बाधा आ सकती है. मनी प्लांट के सूखे पत्तों को भी समय-समय पर हटाते रहना चाहिए.

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *