BIHARINDIAPOLITICS

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया पद से इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद को मिली जिम्मेवारी

Spread the love

Patna: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. त्यागी ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. उनके इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने रविवार को एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है.

Resignation

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार को लिखा, “मुझे पुनः पार्टी का पदाधिकारी मनोनीत करने का धन्यवाद. पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर भी मैंने संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त करने हेतु निवेदन किया था. आपके स्नेह एवं विश्वास के कारण में अतिरिक्त आग्रह नहीं कर सका. आपने महसूस किया होगा कि पिछले कई महीनों से मैं टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है. आपसे अनुरोध है कि अन्य अतिरिक्त कार्यों में संलग्न रहने के कारण मैं पार्टी के प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं. लिहाजा आप मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का कष्ट करें यद्यपि समय समय पर आपके व्यक्तित्व एवं बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार हेतु मैं सदैव उपलब्ध रहूँगा.”

Rajiv Ranjan Prasad

जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “उन्होंने निजी और निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं. जहां तक ​​हमारी नियुक्ति का सवाल है, मैंने पूर्व में पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभारी हूं. निस्संदेह, मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.”

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *